अमेरिका अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने ऑपरेशनल लैंड इमेजर सैटेलाइट से ऑस्ट्रेलिया के 'मार्री मैन' कलाकृति की फोटो ली। 22 साल पहले एक पायलट ने अपनी उड़ान के दौरान इसकी खोज की थी। 3.5 किलोमीटर लंबी यह कलाकृति आदिवासी शिकारी की बताई जाती है, लेकिन इसे किसने और क्यों बनाया, इसका पता नहीं चल पाया है।
'मार्री मैन' कलाकृति मध्य दक्षिण ऑस्ट्रेलिया में मैरी की बस्ती से 60 किमी पश्चिम में फिनिस स्प्रिंग के एक पठार पर स्थित है। मार्री मैन के सिर से पैर तक की लंबाई 2.2 मील (यानी 3.5 किमी) है और यह 17 मील (27 किमी) परिधि में बनाई गई है। इसे ठीक से आसमान से ही देखा जा सकता है।
दावा- 2016 तक यह मिट जाएगी
जानकारों का कहना है कि यह धीरे-धीरे मिटती जा रही है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि 2016 तक यह कलाकृति पूरी तक गायब हो जाएगी। हालांकि, मैरी गांव के लोगों ने इसे सुरक्षित रखने की कोशिश शुरू की है। इन्होंने इस कलाकृति की लाइन को और गहरा करना शुरू कर दिया है।