स्पेन का 600 की आबादी वाला सेन बार्टोलोम डे लोस पिनरेस गांव। यहां गुरुवार को 500 साल पुराना फेस्टिवल ल्यूमिनिरेस मनाया गया। फेस्टिवल के तहत घुड़सवार तेज आग के बीच से तंग गलियों से गुजरकर अपनी मंजिल तक पहुंचे।
घुड़सवारों का मानना है कि आग से कूदने में सफल रहने वाले घोड़ों का शुद्धिकरण होता है। इसके धुएं से साल भर स्वस्थ रहने के साथ उनकी तकलीफें भी दूर रहती हैं। उनकी उम्र भी लंबी होती है।
फेस्टिवल संत एंथनी की याद में होता है
आयोजकों के मुताबिक, फेस्टिवल जानवरों के संरक्षक संत एंथनी की याद में किया जाता है। हम इसे कभी बंद नहीं कर सकते हैं। हालांकि, मेयर मारिया मार्टिन के मुताबिक, आयोजन से पहले डॉक्टरों की टीम घोड़ों की जांच कर रिपोर्ट भेजती है। इसके बाद फेस्टिवल का आयोजन होता है।